शरद पवार समेत मंत्रियों की गाड़ी Race Track पर हुई पार्क, किरेन रिजिजू ने जताई नाराजगी
NDTV India
पुणे जिला सूचना अधिकारी ने घटना के लिए माफी मांगते हुए और एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि हालांकि एथलेटिक ट्रैक के पास सीमेंट कंक्रीट रोड का उपयोग करने के लिए केवल एक वाहन को अनुमति दी गई थी, अन्य वाहन अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद वहां पहुंचे.
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Union Sports Minister Kiren Rijiju) ने पुणे में एक बैठक के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलीटों के लिए बनाए गए रेसिंग ट्रैक पर गाड़ी पार्क किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. रिजिजू ने पुणे के बीजेपी विधायक के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, "मैं व्यक्तिगत रूप से अपने देश में खेल और खेल नैतिकता के प्रति इस तरह के अनादर को देखकर बहुत दुखी हूं."More Related News