शरद पवार, रामगोपाल और अखिलेश ने दिल्ली में की लालू यादव से मुलाकात, UP चुनाव की तैयारी!
ABP News
शरद पवार और अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस मुलाकात की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर भी किया है. दोनों ने यह बताने की शायद कोशिश की है कि यह औपचारिक मुलाकात है और वे सभी लालू यादव का हाल-चाल लेने के लिए गए थे.
पटनाः यूपी में अगले साल विधानसभा का चुनाव है. अभी वहां योगी आदित्यनाथ की सरकार है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ समाजवादी नेता रामगोपाल यादव और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. यह मुलाकात मीसा भारती के सरकारी आवास पर हुई है. इन सबके बीच इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर भी शुरू हो गया है. लालू यादव से अरसे बाद मुलाकात कर खुशीः शरद पवारMore Related News