शरद पवार ने भाजपा पर क्षेत्रीय सहयोगियों को ख़त्म करने का आरोप लगाया, नीतीश का समर्थन किया
The Wire
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि भाजपा की एक ख़ासियत यह है कि वह चुनावों के वक़्त क्षेत्रीय दल से हाथ मिलाती है, लेकिन यह सुनिश्चित करती है कि सहयोगी दल कम सीटें जीते.
पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपने क्षेत्रीय सहयोगियों को धीरे-धीरे खत्म करने का आरोप लगाया और भाजपा से नाता तोड़ने के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया.
महाराष्ट्र में पुणे जिले के बारामती में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने दावा किया कि भाजपा यह योजना बना रही थी कि शिवसेना को कैसे कमजोर किया जाए और उसमें फूट डाली जाए.
दरअसल, शिवसेना के दो गुट पार्टी के चुनाव चिह्न पर दावा कर रहे हैं. पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट की आलोचना करते हुए कहा कि ‘धनुष और तीर’ चिह्न बाल ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना का है और उससे यह चिह्न छीनना ठीक नहीं है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार (नौ अगस्त) को भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ लिया. इसके बाद नीतीश कुमार ने बुधवार को महागठबंधन के विधायकों के समर्थन से बनी नई सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.