शरद पवार ने पीसी चाको को दी केरल में NCP की कमान, कांग्रेस छोड़ मार्च में थामा था पार्टी का हाथ
ABP News
पीसी चाको ने पार्टी के वरिष्ठ नेता टी पी पीठाम्बरम की जगह ली है जो राज्य इकाई के अध्यक्ष थॉमस चांडी के दिसंबर 2019 में निधन के बाद से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अस्थायी रूप से संभाल रहे थे.
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी ) की केरल इकाई का प्रमुख पीसी चाको को बनाया गया है. पार्टी महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को इस बाबत घोषणा की. चाको इस वर्ष मार्च में ही एनसीपी में शामिल हुए थे. इससे पहले वह कांग्रेस में थे. चाको को संबोधित पत्र में पटेल के हवाले से कहा गया है, ‘‘एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने आपको तत्काल प्रभाव से एनसीपी की केरल इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है. मुझे विश्वास है कि आप राज्य में हमारी पार्टी के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.’’ राज्यसभा सदस्य पटेल ने इस पत्र की प्रति ट्विटर पर साझा की और चाको को बधाई दी.More Related News