
शरद पवार के घर मोदी के विरोधियों की मीटिंग की क्यों है इतनी चर्चा?
BBC
पवार के घर मंगलवार को होने वाली मीटिंग में विपक्षी दलों के अलावा पत्रकारों और बुद्धिजीवियों को भी बुलाया गया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा के मुताबिक राष्ट्र मंच की मंगलवार को होने वाली मीटिंग को लेकर लगाए जा रहे क़यासों को लेकर वो 'गुस्से में हैं.' सिन्हा तीन साल पहले यानी साल 2018 में गठित 'राष्ट्र मंच' के समन्वयक है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के घर मंगलवार को होने वाली जिस मीटिंग को लेकर तमाम राजनीतिक अनुमान लगाए जा रहे हैं, वो राष्ट्र मंच के बैनर तले ही हो रही है. ट्विटर पर इस मीटिंग की जानकारी देने वाले सिन्हा ने बीबीसी से कहा, "पहले राष्ट्रमंच की मीटिंग होती थी तो कोई नोटिस नहीं लेता था. " वो कहते हैं, "ये एक साधारण सी बैठक है, बस फर्क ये है कि शरद पवार के घर पर हो रही है. तो मीडिया ने इतना चढ़ा बढ़ा के इसको पेश करने का प्रयास किया है."More Related News