शरद पवार के घर कल होगी विपक्षी दलों की बैठक, आज दिल्ली में प्रशांत किशोर से की मुलाकात
ABP News
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर कल विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी. इसमें 15-20 विपक्षी नेता शामिल हो सकते हैं.
नई दिल्ली: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार आज दिल्ली में हैं. यहां उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. सूत्रों से खबर मिली है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर कल विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी. इसमें 15-20 बड़े विपक्षी नेता शामिल हो सकते हैं. इससे पहले पिछले दिनों शरद पवार दो बार प्रशांत किशोर से मुलाकात कर चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा जो पिछले दिनों टीएमसी में शामिल हुए थे, उनका 'राष्ट्र मंच' के नाम से एक फॉर्म है. राष्ट्र मंच के बैनर तले कल शाम चार बजे शरद पवार के घर पर बैठक बुलाई गई है. इसमें विपक्षी दलों के अलग-अलग चहेरे शामिल होंगे. यशवंत सिन्हा ने एबीपी न्यूज को ये खबर कंफर्म की है. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.More Related News