शरद पवार का राज ठाकरे पर तंज, कहा- महीनों तक गायब रहना और एक मुद्दे पर न टिकना उनकी खासियत
ABP News
शनिवार को मुंबई में शिवाजी पार्क में एक रैली में राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने शरद पवार की आलोचना करते हुए उन पर समय-समय पर जातिगत कार्ड खेलने और समाज को बांटने का आरोप लगाया था.
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने राज ठाकरे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे महीनों तक गायब रहते हैं, वो कभी भी एक मुद्दे पर नहीं टिकते हैं ये उनकी खासियत है. एनसीपी पर जाति की राजनीति करने के राज ठाकरे के आरोप को खारिज करते हुए पार्टी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि मनसे अध्यक्ष किसी भी मुद्दे पर कभी एक राय नहीं रखते हैं और साल में तीन से चार महीने ‘‘सुषुप्त अवस्था’’ में रहते हैं, जो उनकी ‘‘खासियत’’ है. शनिवार को मुंबई में शिवाजी पार्क में एक रैली में राज ठाकरे ने शरद पवार की आलोचना करते हुए उन पर समय-समय पर जातिगत कार्ड खेलने और समाज को बांटने का आरोप लगाया था. पवार ने कोल्हापुर में पत्रकारों से कहा कि इसके विपरीत एनसीपी ने सभी जातियों के लोगों को एकजुट किया है.
शरद पवार का राज ठाकरे पर तंज