![शरद पवार और ममता बनर्जी: कौन करेगा मोदी के ख़िलाफ़ विपक्ष को एकजुट?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/129A4/production/_119869167__119780086_gettyimages-1085421580.jpg)
शरद पवार और ममता बनर्जी: कौन करेगा मोदी के ख़िलाफ़ विपक्ष को एकजुट?
BBC
अगले लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने का प्रयास बीते कई दिनों से तेज़ हो गया है. इन कोशिशों की अगुआई ममता बनर्जी और शरद पवार कर रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से चल रही राजनीतिक गहमागहमी और बैठकों के दौर को देखते हुए यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि देश में विपक्षी दलों का एक साझा मोर्चा बनाने की कोशिश हो रही है. हालाँकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ममता बनर्जी या शरद पवार में से कौन विपक्ष के इस मोर्चे का नेतृत्व करेगा. लेकिन हाल की इस राजनीतिक गहमागहमी ने अटकलों के नए दौर की शुरुआत तो कर ही दी है. ममता बनर्जी तीन दिन के हालिया दिल्ली दौरे के बाद कोलकाता लौट गई हैं. अपने दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने कई नेताओं से मुलाक़ात की. इन नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी और सोनिया गांधी प्रमुख थे. उन्होंने विपक्ष के दूसरे कई नेताओं के साथ भी बैठक की. हालाँकि ममता बनर्जी और शरद पवार की आपसी मुलाक़ात नहीं हो सकी. दोनों नेताओं से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बहुत जल्द इनकी मुलाक़ात हो सकती है. 2024 लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा विरोधी मोर्चे को एकजुट करने को लेकर बातचीत बीते कई दिनों से तेज़ हो गई है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद ऐसी कोशिशों को काफ़ी बल मिल गया है.More Related News