
शरण कुमार लिंबाले के मराठी उपन्यास 'सनातन' को साल 2020 का सरस्वती सम्मान
NDTV India
साल 2010-2019 की अवधि में प्रकाशित पुस्तकों पर विचार करने के बाद साल 2020 के सरस्वती सम्मान के लिए मराठी के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉक्टर शरण कुमार लिंबाले के उपन्यास सनातन को चुना गया है. अब तक जिन साहित्यकारों को सरस्वती सम्मान मिला हैं उनमें हरिवंश राय बच्चन (1991), रमाकांत रथ (1992), प्रो. के. अय्यप्प पणिक्कर (2005), गोविंद मिश्र (2013), डॉक्टर एम.वीरप्पा मोइली (2014) समेत अन्य शामिल हैं.
मशहूर मराठी लेखक शरण कुमार लिंबाले (Sharan Kumar Limbale) को सरस्वती सम्मान 2020 (Saraswati Samman 2020) मिला है. लिंबाले को यह सम्मान केके बिरला फाउंडेशन की ओर से दिया जाएगा. फाउंडेशन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चयन परिषद ने डॉक्टर शरण कुमार लिंबाले के मराठी उपन्यास 'सनातन' को वर्ष 2020 के तीसवें सरस्वती सम्मान के लिए चुना है.More Related News