
शब्बीर अहलूवालिया के लिए उनकी पत्नी किसी सरप्राइज से कम नहीं, खूबसूरत तस्वीरें की शेयर
ABP News
अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया ने अपनी पत्नी कांची कौल को सोमवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर एक बहुत ही प्यारे अंदाज में विश किया.
अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया ने अपनी पत्नी कांची कौल को सोमवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर एक बहुत ही प्यारे अंदाज में विश किया. शब्बीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ वाली कई सारी तस्वीरें साझा कीं, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा: "हैप्पी बर्थडे लव, तुम सरप्राइजेज से भरा एक बॉक्स हो. जेमिनी वालों के लिए यही कहा जाता है, जो हमेशा नए अंदाज में खुद को पेश करते रहते हैं और मुझे यह काफी पसंद है. हम सभी के लिए एक बेहतर समय की दुआ करता हं, ताकि हम सभी की जिंदगी पटरी पर आ जाए. हैशटैगहैप्पीबर्थ." शब्बीर और कांची ने साल 2011 में शादी की थी. इनके दो बेटे भी हैं. आपको बता दें कि शब्बीर अहलूवालिया एक भारतीय अभिनेता हैं. इन्होंने अपने अभिनय सफर की शुरुआत 1999 में हिप हिप हुर्रे से की थी, पर इन्हें इनकी पहचान 2003 में कहीं तो होगा धारावाहिक से मिली. इसके बाद कई सारे धारावाहिकों और फिल्मों में काम करने के बाद 2014 से अब तक ज़ी टीवी के कुमकुम भाग्य धारावाहिक में एक रोकस्टार, अभिषेक प्रेम मेहरा का मुख्य किरदार निभा रहे हैं.More Related News