
शनि मकर राशि में कर रहे हैं गोचर, जानिए कब मिलेगी इन्हें शनि साढ़े साती से मुक्ति
ABP News
शनि के कुंभ में प्रवेश करते ही धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. लेकिन मकर राशि वालों को इंतजार करना पड़ेगा. जानिए इन्हें कब मिलेगी शनि की महादशा से मुक्ति.
Shani Sade Sati On Makar Rashi: शनि 24 जनवरी 2022 से मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. ये किसी भी राशि में ढाई साल तक विराजमान रहते हैं. पिछले साल शनि का राशि परिवर्तन नहीं हुआ था. लेकिन इस साल शनि अपनी राशि बदलेंगे. 29 अप्रैल 2022 में शनि मकर राशि छोड़ कुंभ में प्रवेश कर जायेंगे. शनि के कुंभ में प्रवेश करते ही धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. लेकिन मकर राशि वालों को इंतजार करना पड़ेगा. जानिए इन्हें कब मिलेगी शनि की महादशा से मुक्ति.
शनि साढ़े साती के तीन चरण होते हैं और हर चरण की अवधि ढाई साल की होती है. मकर वालों पर इसका अभी दूसरा चरण चल रहा है लेकिन 29 अप्रैल को शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही मकर राशि पर इसका आखिरी चरण शुरू हो जाएगा. ज्योतिष अनुसार शनि की महादशा का आखिरी चरण अमूमन अच्छे फल प्रदान करने वाला भी साबित होता है. इस दौरान शनि व्यक्ति को उसकी गलती सुधारने का मौका देते हैं और सही राह पर लाते हैं.