
शनि के राशि बदलने का समय आ रहा है निकट, जानें ढाई साल बाद शनि देव कब करेंगे राशि परिवर्तन
ABP News
शनि देव 2022: जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे शनि के राशि बदलने का समय नजदीक आता जा रहा है. शनि कब बदलेंगे राशि, आइए जानते हैं.
शनि देव: ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शनि को कलियुग का दंडाधिकारी माना गया है. यानि शनि ही वो ग्रह हैं जो व्यक्ति को कर्मों के आधार पर शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. इस वर्ष शनि ढाई साल बाद राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शनि का राशि परिवर्तन बहुत ही अहम माना जा रहा है. पंचांग के अनुसार शनि का राशि परिवर्तन कब होगा, जानते हैं.
शनि देव शुभ फल भी प्रदान करते हैंशनि देव के बारे में ऐसी मान्यता है कि वो जिस व्यक्ति पर अपनी कृपा बरसाते हैं उसे मालामाल कर देते हैं और वहीं जिस पर शनि की कुदृष्टि पड़ती है उसे रंक बना देते हैं. इसके साथ ही शनि की दृष्टि से इंसान तो क्या भगवान भी नहीं बच पाते हैं. भगवान शिव को भी शनि की दृष्टि का शिकार होना पड़ा था. यही कारण है कि शनि की दृष्टि से हर कोई बचना चाहता है. शनि इस वर्ष राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, जो कुछ राशियों के लिए राहत भरा साबित होगा.