शनि अस्त से अब होने जा रहे हैं उदित, कल से बदल जाएगी शनि की स्थिति, जानें शुभ-अशुभ फल
ABP News
शनि देव अभी तक अस्त थे. लेकिन अब शनि देव उदित होने जा रहे हैं. 24 फरवरी 2022 को शनि अस्त से उदित हो रहे हैं.
शनि देव 24 फरवरी 2022, गुरुवार को उदित होने जा रहे हैं. शनि अभी तक अस्त थे. ज्योतिष शास्त्र में जब कोई ग्रह सूर्य के नजदीक आ जाता है तो उसे अस्त माना लिया जाता है. मान्यता है कि अस्त होने पर ग्रह दिखाई नहीं देते हैं. अस्त अवस्था में ग्रहों का प्रभाव कमजोर पड़ने लगता है और उनके फलों में कमी आ जाती है.
ज्योतिष शास्त्र में शनि को सभी ग्रहों का न्यायाधीश माना गया है. शनि देव को कर्मफलदाता भी बताया गया है. शनि देव एक क्रूर ग्रह हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि शनि देव सदैव अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि देव शुभ फल भी प्रदान करते हैं. माना जाता है कि शनि देव मनुष्य के अच्छे-बुरे कामों का फल प्रदान करते हैं. इसीलिए उन्हे कलियुग का दंडाधिकारी भी कहा जाता है.