![शनिवार के दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए जरूर करें ये आरती, सभी मनोकामना होंगी पूर्ण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/01645320e73133af3b9a3979bafdb60d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शनिवार के दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए जरूर करें ये आरती, सभी मनोकामना होंगी पूर्ण
ABP News
शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा का विधान है. इस दिन सच्ची श्रद्धा और भक्ति से शनिदेव की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मान्यता है कि शनिदेव भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त हैं.
शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा का विधान है. इस दिन सच्ची श्रद्धा और भक्ति से शनिदेव की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. धार्मिक मान्यता है कि शनिदेव भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त हैं. कहते हैं शनिवार के दिन श्री कृष्ण की पूजा से भी सभी बाधाएं दूर होती हैं. शनि देव को कर्मफल दाता भी कहा जाता है. व्यक्ति के कर्मों के हिसाब से ही उन्हें फल देते हैं. बुरे कर्म वालों को अशुभ फल और अच्छे कर्म वालों को शुभ फल दिए जाते हैं. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा के बाद उनकी आरती अवश्य करनी चाहिए. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.
शनिवार व्रत की आरती: