शनिदेव: शनैश्चर जयंती को अमावस्या के दिन कंकणाकृति सूर्य ग्रहण का यह रहेगा प्रभाव, बरतें सावधानियां
ABP News
10 जून 2021, गुरुवार को शनिदेव की जयंती है. इसी दिन कंकणाकृति सूर्य ग्रहण है. हालांकि यह भारत में दृश्य नहीं होगा. इसके बावजूद ग्रहण संबंधी इन सावधानियांे पर अमल अनिवार्य है.
सूर्यपुत्र शनिदेव की जयंती ज्येष्ठ माह की अमावस्या को है. शनैश्चर जयंती को पिता सूर्य को ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण भारत में अमान्य होगा. इसका सूतक भी भारतवर्ष में नहीं लगेगा. कंकणाकृति ग्रहण दक्षिण अमेरिका, अंटार्कटिका, दक्षिण पश्चिम अफ्रीका, प्रशांत महासागर एवं आइसलैंड क्षेत्र में दिखाई देगा. सूर्यग्रहण सर्वाधिक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है. इसका निर्माण सूर्य और पृथ्वी के चंद्रमा के आने पर होता है. अर्थात् तीनों एक सीध में होते हैं. सूर्यदेव की चाल से चंद्रमा और पृथ्वी को अपनी गति व्यवस्थित करना होती है. ऐसे में पृथ्वी पर अत्यावश्यक भौगोलिक सुधार होते हैं.More Related News