![शनाया कपूर ने वनपीस में शेयर किया वीडियो, बहन की शादी में यूं ग्लैमरस अवतार में आईं नजर](https://c.ndtvimg.com/2021-08/fq7n3iao_shanaya-kapoor_625x300_17_August_21.jpg)
शनाया कपूर ने वनपीस में शेयर किया वीडियो, बहन की शादी में यूं ग्लैमरस अवतार में आईं नजर
NDTV India
बॉलीवुड की यंग किड स्टार जिसने फिल्मी जगत में कदम रखने से पहले ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. संजय कपूर की बेटी शनाया ने इसी साल अपना सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक किया है
बॉलीवुड की यंग किड स्टार जिसने फिल्मी जगत में कदम रखने से पहले ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने इसी साल अपना सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक किया है जिसके बाद उनके फैन्स की लिस्ट दिन पर दिन लंबी होती जा रही है. शनाया इन दिनों खास लाइमलाइट में हैं क्योंकि वे अपनी बहन (कजिन रिया कपूर) की शादी को इंजॉय करती लगातार स्पॉट हुई हैं. बीते दिनों उनके ऑरेंज कलर के लहंगे की तस्वीर फैंस को काफी पसंद आई थी. वहीं अब उनका एक वीडियो और सामने आया है जिसमें वे काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं.More Related News