
शत्रुघ्न ने PM मोदी को लेकर अपने ट्वीट को ‘व्यंग्य’ बताया, बोले, कांग्रेस नहीं छोड़ रहे
NDTV India
शत्रुघ्न ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, ‘दुनिया में चार तरह के दुःखी लोग होते हैं. अपने दुखों से दुखी, दूसरों के दुख से दुखी, दूसरों के सुख से दुखी और बिना बात खामखां मोदी से दुखी.’
अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने हालिया मोदी समर्थक ट्वीट को भाजपा में ‘घर वापसी' के प्रयास के रूप में देखे जाने की अटकलों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्होंने उक्त टिप्पणी एक ‘व्यंग्य' के तौर पर की थी और पार्टी बदलने की कोई इच्छा नहीं है. शत्रुघ्न ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, ‘दुनिया में चार तरह के दुःखी लोग होते हैं. अपने दुखों से दुखी, दूसरों के दुख से दुखी, दूसरों के सुख से दुखी और बिना बात खामखां मोदी से दुखी.'More Related News