शत्रुओं को पराजित करने में सहायक है 'विजया एकादशी' का व्रत, जानें इसकी डेट और शुभ मुहूर्त
ABP News
विजया एकादशी व्रत को हिंदू धर्म में विशेष माना गया है. मान्यता है कि इस व्रत को विधि पूवर्क करने से शत्रु पराजित होते हैं.
एकादशी का व्रत सभी व्रतो में श्रेष्ठ माना गया है. हिंदू धर्म में इस व्रत का जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करने वाला माना गया है. एकादशी व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ और कठिन माना गया है. विजया एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा आइए जानते हैं.
विजया एकादशी व्रत कब है?पंचांग के अनुसार 27 फरवरी 2022, रविवार को फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है. इस एकादशी विजया एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु जी की पूजा और व्रत करने से व्यक्ति को हर कार्य में विजय प्राप्त होती है. शत्रुओं पर जीत हासिल होती है और मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है.
More Related News