
शतक से फवाद आलम का कारनामा, सौरव और गावस्कर भी नहीं कर सके, प्रशंसकों ने उठाए सवाल
NDTV India
Pak vs Wi 2nd Test: गावस्कर और गांगुली जो कमाया है, अगर वह उसका दस फीसदी भी हासिल कर लें, तो गनीमत होगी. लेकिन अब यह तथ्य हो चुका है, जो फवाद आलम ने कर लिया, वह अपने करियर में गावस्कर और गांगुली भी नहीं कर सके. बस बात इतनी है. फवाद आलम 213 गेंदों पर 124 रन बनाकर आखिर तक नॉटआउट रहे.
Wi vs Pak 2nd Test : जमैका में विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान के लेफ्टी बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) 124 रन बनाकर नाबाद रहे. फवाद आलम (Fawad Alam makes century) की इस पारी ने 302 का मजबूत स्कोर ही नहीं दिया बल्कि आप हैरान करेंगे कि उन्होंने पारी से गावस्कर और सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाजों को मात दे दी. इसका मतलब यह नहीं है कि फवाद इन महान बल्लेबाजों से बड़े हो गए या आगे बड़े बन भी जाएंगे. अब जब फवाद की उम्र 35 साल हो चली है, तो फवाद के पास करने के लिए ज्यादा समय बचा नहीं है. गावस्कर और गांगुली जो कमाया है, अगर वह उसका दस फीसदी भी हासिल कर लें, तो गनीमत होगी. लेकिन अब यह तथ्य हो चुका है, जो फवाद आलम ने कर लिया, वह अपने करियर में गावस्कर और गांगुली भी नहीं कर सके. बस बात इतनी है. फवाद आलम 213 गेंदों पर 124 रन बनाकर आखिर तक नॉटआउट रहे.More Related News