
शख्स ने की स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को XUV700 गिफ्ट देने की डिमांड, आनंद महिंद्रा ने दिया यह जवाब
NDTV India
ट्विटर पर एक फॉलोअर ने महिंद्रा से चोपड़ा को एक्सयूवी700 उपहार में देने के लिए कहा, जिसके बाद महिंद्रा ने लिखा, हां बिल्कुल. हमारे गोल्डन एथलीट को एक्सयूवी 700 उपहार में देना मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) ने टोक्यो ओलिंपिक (tokyo Olympics) में भाला फेंक स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को उपहार में XUV700 देने वादा किया है. महिंद्रा XUV700, एसयूवी लाइन में भारतीय वाहन निर्माता का आगामी प्रोडक्ट है. बता दें कि चोपड़ा के पदक जीतने के कुछ देर बाद ही महिंद्रा ने यह घोषणा की. दरअसल, ट्विटर पर एक फॉलोअर ने महिंद्रा से चोपड़ा को एक्सयूवी700 उपहार में देने के लिए कहा, जिसके बाद महिंद्रा ने लिखा, "हां बिल्कुल. हमारे गोल्डन एथलीट को एक्सयूवी 700 उपहार में देना मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा." उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर और सीईओ (ऑटोमोटिव डिविजन) विजय नाकरा को टैग करते हुए उनसे "नीरज के लिए एक एसयूवी तैयार रखने" को कहा.More Related News