शक्तिशाली हुआ चक्रवाती तूफान यास, 24 घंटे में ओडिशा-बंगाल के तटों से टकराने के आसार, मचा सकता है तबाही
ABP News
चक्रवात पर नजर रखने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्यसचिवालय नबन्ना में नियंत्रण कक्ष खोले हैं. तटीय जिलों पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण तथाउत्तर 24 परगना, हावड़ा तथा हुगली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यहां कुछेक स्थानों परआज से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 मई को झारग्राम,पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण तथा उत्तर 24 परगना, हावड़ा तथा हुगली और कोलकाता मेंजयादातर जगहों पर हल्का से मध्यम और एक या दो स्थानों पर भारी से ले कर अत्यधिक भारीबारिश होने का अनुमान है.
कोलकाता/भुवनेश्वर: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदल गया है. इसके अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने के बाद 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल केतटों से गुजरने का अनुमान है. ‘यास’ के 26 मई की दोपहर को पारादीप और सागर द्वीपों के बीचहोते हुए ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों से गुजरने का अनुमान है. अनुमान के मुताबिक यह एक बहुत ही भीषण चक्रवाती तूफान होगा जिसमें 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार की सुबह यह दबाव का क्षेत्र ओडिशा के पारादीप तथा पश्चिम बंगाल के दीघा केबीच था और इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने तथा मंगलवार यानि आज तक अत्यंत भीषणचक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है.More Related News