
'शक्तिमान' से लेकर 'ब्रह्मास्त्र' तक ...ये हैं बॉलीवुड की वो अपकमिंग भव्य फिल्में जिनकी सिर्फ कहानी ही नहीं बजट भी है बड़ा
ABP News
'बाहुबली' और 'पुष्पा' के बाद बॉलीवुड में कई भव्य फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जो कि बजट के मामले में काफी बड़ी हैं.
फिल्म बाहुबली और पुष्पा (Pushpa) ऐसी फिल्म रही हैं जिसने बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड को धाराशाही कर दिया है. इन फिल्मों ने अपने कामयाबी के झंडे न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी गाड़े हैं, लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के उन अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. बाहुबली और पुष्पा के न सिर्फ भव्य बल्कि कहानी और बजट के मामले में भी ये फिल्में काफी बड़ी होंगी.
हाल ही में मुकेश खन्ना ने Sony Pictures संग मिलकर अपकमिंग फिल्म शक्तिमान का ऐलान किया है. यानि छोटे पर्दे का ये शक्तिमान अब जल्द ही बड़े पर्दे पर नजऱ आने वाला है. भारत के इस सुपरहीरो को एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए फैन्स अभी से ही बेकरार हैं.
More Related News