शंघाई में लॉकडाउनः चीन की ज़ीरो कोविड नीति की परीक्षा ले रहा ओमिक्रॉन
BBC
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चीन के दूसरे सबसे बड़े शहर शंघाई को दो हिस्सों में बांट दिया गया है. कई लोग सख्त लॉकडाउन को लेकर शिकायत कर रहे हैं.
चीन के दूसरे सबसे बड़े शहर शंघाई में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है.
लोग ज़रूरी सामान इकट्ठा करने में लगे हैं. वहीं हज़ारों लोग अपने दफ़्तरों में ही रात ग़ुज़ार रहे हैं. कई लोग सख्त लॉकडाउन को लेकर शिकायत कर रहे हैं. इनमें से कुछ के वीडियो वायरल भी हुए हैं.
प्रशासन ने कई सप्ताह तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन लगाने के बाद अब शंघाई को दो हिस्सों में बांट दिया है.
इस सप्ताह शहर के पूर्वी हिस्सें में रह रहे लोगों से कहा गया कि वो घरों के भीतर ही रहें. अब शुक्रवार से शहर के पश्चिमी हिस्से में लॉकडाउन शुरू होगा.
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण के मामलों में तेज़ी आई है और इसी के बाद शहर में लॉकडाउन लगाया जा रहा है.