![व्हाइट हाउस ने मीना हैरिस से ''ब्रांड प्रमोशन के लिए आंटी'' के नाम का उपयोग न करने का कहा : रिपोर्ट](https://c.ndtvimg.com/2021-02/8f99h9oo_kamala-harris-meena-harris_625x300_18_February_21.jpg)
व्हाइट हाउस ने मीना हैरिस से ''ब्रांड प्रमोशन के लिए आंटी'' के नाम का उपयोग न करने का कहा : रिपोर्ट
NDTV India
उपराष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने PTI को बताया, ‘‘उपराष्ट्रपति और उनका परिवार नैतिक मूल्यों के उच्चतम मानदंड का पालन करेगा और यह व्हाइट हाउस की नीति है कि उपराष्ट्रपति के नाम का उपयोग किसी भी व्यावसायिक गतिविधि के लिए नहीं किया जाना चाहिए जिसे किसी भी प्रचार या समर्थन के संदर्भ में भी समझा जा सकता है.’’
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के प्रवक्ता का कहना है कि हैरिस और उनका परिवार नैतिक मूल्यों के उच्चतम मानदंड को बनाए रखेगा और यह व्हाइट हाउस (White House) की नीति है कि उनके नाम का उपयोग किसी व्यावसायिक गतिविधि के लिए नहीं किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि इस बयान के आने से पहले मीडिया में खबरें आयी थीं कि व्हाइट हाउस ने कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस (Meena Harris) को ‘‘अपने ब्रांड का प्रचार करने में उपराष्ट्रपति के नाम का उपयोग बंद करने को कहा है.''More Related News