व्हाट्सऐप से बैंक अकाउंट कैसे हटाएं या बदलें, जानिए क्या पूरा प्रोसेस
ABP News
व्हाट्सऐप यूजर्स अपने व्हाट्सऐप पेमेंट्स अकाउंट में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं. यदि कोई यूजर एक से ज्यादा अकाउंट जोड़ता है, तो प्लेटफॉर्म उन्हें प्राइमरी अकाउंट बदलने की अनुमति देता है.
व्हाट्सऐप पेमेंट्स एक इन-चैट पेमेंट सर्विस है जिसे नवंबर 2020 में पेश किया गया था. UPI- बेस पेमेंट प्लेटफॉर्म को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है. यह रीयल टाइम में भुगतान सेटलमेंट प्रदान करता है और पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्मों में से एक बन गया है. पैसे भेजने/प्राप्त करने के साथ, यह यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट का बेलेंस करने की इजाजत देता है.
व्हाट्सऐप यूजर्स अपने व्हाट्सऐप पेमेंट्स अकाउंट में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं. यदि कोई यूजर एक से ज्यादा अकाउंट जोड़ता है, तो प्लेटफॉर्म उन्हें प्राइमरी अकाउंट बदलने की अनुमति देता है. जरूरत पड़ने पर, वे उस बैंक अकाउंट को भी हटा सकते हैं जिसका वे अब WhatsApp पेमेंट के साथ उपयोग नहीं करना चाहते हैं. यहां बताया गया है कि आप व्हाट्सऐप पेमेंट्स से जुड़े प्राइमरी बैंक अकाउंट को कैसे बदल सकते हैं.