व्हाट्सऐप यूजर्स को राहत, नई प्राइवेसी पॉलिसी की शर्तें न मानने वालों का अकाउंट नहीं होगा डिलीट
NDTV India
Whatsapp Users की संख्या भारत में करीब 30 करोड़ है. जबकि दुनिया भर में इसके 50 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है.व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी के ऐलान के बाद बहुत सारे लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप का रुख करने लगे थे.
व्हाट्सऐप को अपनी विवादित प्राइवेट पॉलिसी (Whatsapp New Privacy Policy) के मामले में आखिरकार यूजर्स के आगे झुकना पड़ा है. व्हाट्सऐप ने शुक्रवार को स्पष्ट किया है कि अगर कोई यूजर प्राइवेट पॉलिसी में अपडेट से जुड़ी शर्तों को स्वीकार नहीं भी करता है तो उसका अकाउंट डिलीट या इनएक्टिव नहीं किया जाएगा. प्राइवेट पॉलिसी (निजता नीति) को मानने की 15 मई की समयसीमा भी व्हाट्सऐप ने खत्म कर दी है. फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने कहा है कि शर्तों को स्वीकार न करने पर भी अ हटाए नहीं जाएंगे।More Related News