
व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ उपभोक्ता समूह ने यूरोपीय आयोग में दर्ज कराई शिकायत
NDTV India
यूरोपीय उपभोक्ता संघ (European Consumer Organisation) ने सोमवार को घोषणा की थी कि उसने यूरोपीय आयोग के समक्ष फेसबुक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत उसकी ही कंपनी व्हाट्सऐप की नियम-शर्तों (WhatsApp terms of service) में बदलाव के प्रयास के खिलाफ है.
व्हाट्सऐप (Whatsapp) जैसी टेक कंपनियों के खिलाफ दुनिया भर में शिकायतें बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला यूरोपीय संघ का है, जहां यूरोपियन कंज्यूमर आर्गेनाइजेशन ने व्हाट्सऐप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का निर्णय़ लिया है. इस कंपनी पर डेटा फेसबुक के साथ शेयर करने के लिए मजबूर करने और इसको लेकर कोई सफाई न देने का आरोप है. व्हाट्सऐप का स्वामित्व भी फेसबुक करती है. व्हाट्सऐप पर नई शर्तों को स्वीकार करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगा है.More Related News