![व्हाइट हाउस ने चीनी ऐप्स टिकटॉक और वीचैट पर बैन के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर लगाई रोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/5ea37e296470a539b4ede3752c53c18e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
व्हाइट हाउस ने चीनी ऐप्स टिकटॉक और वीचैट पर बैन के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर लगाई रोक
ABP News
अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस बात की एक बार फिर से समीक्षा की जाएगी की क्या चीन से जुड़े से सॉफ्टवेयर हैं वे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.
व्हाइट हाउस डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के समय एग्जक्यूटिव ऑर्डर के जरिए लोकप्रिय ऐप्स टिकटॉक और वीचैट पर लगाई गई रोक स्थगित करने का फैसला किया है. अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस बात की एक बार फिर से समीक्षा की जाएगी की क्या चीन से जुड़े से सॉफ्टवेयर हैं वे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. एक एग्जक्यूटिव ऑर्डर में वाणिज्य विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि चीन की तरफ से निर्मित या आपूर्ति या नियंत्रित किए गए ऐप्स से जुड़े लेनदेन के बारे में साक्ष्य आधारित विश्लेषण करें. अधिकारी विशेष रूप से उन ऐप्स के बारे में चिंतित हैं जो उपयोगकर्ताओं के व्यक्तित्व डेटा एकत्र करते हैं या चीनी सेना या खुफिया गतिविधियों से संबंधित जानकारी रखते हैं.More Related News