व्हट्सऐप का फ़ीचर, फ़ोन पास नहीं होगा पर भेज सकेंगे मैसेज
BBC
लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप एक नए फ़ीचर पर टेस्टिंग कर रहा है. अगर आपका स्मार्टफ़ोन आपके पास न भी हो तो आप इस फ़ीचर के जरिए मैसेज भेज सकेंगे.
लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप एक नए फ़ीचर पर टेस्टिंग कर रहा है. अगर आपका स्मार्टफ़ोन आपके पास न भी हो तो आप इस फ़ीचर के जरिए मैसेज भेज सकेंगे. फिलहाल व्हाट्सऐप यूज़र के स्मार्टफ़ोन से लिंक होता है. वेब और डेस्कटॉप वर्ज़न पर मैसेज रिसीव करने या भेजने के लिए स्मार्टफ़ोन को उससे कनेक्ट करना होता है. लेकिन व्हाट्सऐप का ये नया फ़ीचर यूजर को बैटरी ख़त्म होने या फोन बंद होने की सूरत में भी मैसेजिंग सर्विज इस्तेमाल करने की सहूलियत देगा. स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: नवीन नेगी वीडियो एडिटिंग: मनीष जालुईMore Related News