
व्यापारी बिमल अग्रवाल का दावा- सचिन वाजे के लिए एक नंबर मतलब पुलिस कमिश्नर थे, BMC ठेकेदार से भी वसूली की तैयारी थी
ABP News
वसूली मामले में फंसे मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह और सचिन वाजे को लेकर व्यापारी बिमल अग्रवाल ने एक बड़ा खुलासा किया है.
मुंबई: वसूली मामले में फंसे मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह और सचिन वाजे को लेकर व्यापारी बिमल अग्रवाल ने एक और खुलासा किया है. हालांकि, गोरेगांव पुलिस को दी अपनी शिकायत में बिमल ने कहा कि वाजे के लिए एक नंबर मतलब परमबीर सिंह थे. अपने स्टेटमेंट में बिमल ने कहा कि बार, रेस्टोरेंट और बुकी के बाद उनका अगला निशाना बीएमसी के कांट्रेक्टर थे. बिमल ने पुलिस को बताया की वाजे को यह पता चला था कि मुंबई महानगर पालिका में कई सारे सिविल ठेकेदार के खिलाफ शिकायत हुई है. मैं बीएमसी में कॉन्ट्रैक्ट लेता हूं. इस बात की जानकारी वाजे को थी. इस वजह से उसने मुझे 12 फरवरी को सीआईयू के ऑफिस में बुलाया और इस बारे में पूछा और कहा कि स्वस्तिक कंस्ट्रक्शन के प्रीतेश गोदानी और संजय हिरणी के खिलाफ जो अल्लारखा नाम के शख़्स ने शिकायत की है क्या इस बारे में मुझे जानकारी है.More Related News