
व्यवसाय शुरू करने के नाम पर ठगी के लिए भारतीय-अमेरिकी को 40 महीने जेल की सजा
NDTV India
12.6 लाख डॉलर की फर्जी निवेश योजना (Investment Scheme) के संबंध में गलत इरादे से पैसे के स्थानांतरण और पहचान छिपाने के आरोप में दोषी पाए जाने पर भारतीय-अमेरिकी नागरिक (Indian-American Citizen) को 40 महीने जेल की सजा सुनाई गई है.
अमेरिका (America) की एक अदालत ने लगभग 12.6 लाख डॉलर की एक फर्जी निवेश योजना (Investment Scheme) के संबंध में गलत इरादे से पैसे के स्थानांतरण और अपनी पहचान छिपाने के आरोप में दोषी पाए जाने पर एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक (Indian American Citizen) को 40 महीने जेल की सजा सुनाई है. संघीय अभियोजकों ने यह जानकारी दी.More Related News