![व्यक्ति ने महिला को मारने की कोशिश की, बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा, अस्पताल में भर्ती](https://i.ndtvimg.com/i/2018-05/murder-generic_650x400_41525447762.jpg)
व्यक्ति ने महिला को मारने की कोशिश की, बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा, अस्पताल में भर्ती
NDTV India
अधिकारी ने बताया कि उस घटना के बाद सोनकर ने महिला को मारने की साजिश रची. तदनुसार, वह शुक्रवार की रात उसके फ्लैट में गया जब वह वहां अकेली थी क्योंकि उसका पति कहीं बाहर गया हुआ था.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर शहर में एक व्यक्ति ने 40 वर्षीय एक महिला का गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की और बाद में लोगों द्वारा पीछा किए जाने के बाद उसके अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल से कूद गया, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना कोराडी इलाके के महादुला में हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी केतन सोनकर (27) का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया, "महिला मध्य प्रदेश में एक सरकारी विभाग में काम करती है. मंगलवार को, उसने देखा कि कोई उसके घर की खिड़की से उसे घूर रहा है, जिसके बाद उसने शोर मचाया. बाद में उस व्यक्ति (सोनकर) को स्थानीय निवासियों ने पकड़ लिया, जिन्होंने उसे छोड़ने से पहले उसकी पिटाई की."More Related News