वो Film Star जिसने व्हिलचेयर पर बैठे अपने पिता को सीढ़ियों से धकेलकर मारने का बनाया था प्लान!
ABP News
Will Smith Revealed His Dark Past: हॉलीवुड की जानी मानी हस्ती विल स्मिथ अपनी सादगी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब ये सुपरस्टार अपने पिता को जान से मारने के बारे में सोचता था?
Will Smith Revealed His Dark Past: आप कितने भी सक्सेसफुल हो जाओ, लेकिन हर किसी की जिंदगी में कुछ न कुछ ऐसा घटा होता है जो कभी उसका पीछा नहीं छोड़ता. अपनी जिंदगी को लेकर कुछ ऐसा ही खुलासा किया है 2001 में बॉक्सर मोहम्मद अली की बायोपिक अली के लिए ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेटेड एक्टर और रैपर विल स्मिथ (Will Smith) ने. विल स्मिथ हॉलीवुड की जानी मानी हस्ती हैं और अपनी सादगी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त ऐसा आया था जब ये सुपरस्टार अपने पिता को जान से मारने के बारे में सोचता था?
A post shared by Will Smith (@willsmith)
More Related News