वो 5 वजहें जिनके चलते बीजेपी के लिए बहुत खास है पीएम मोदी की दाहोद रैली
AajTak
गुजरात विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने इस बार कुल 182 सीटों में से 150 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. यह टारगेट बिना 15 फीसदी आदिवासी वोटों के संभव नहीं है. गुजरात में बीजेपी भले ही 27 सालों से सत्ता में बनी है, लेकिन पार्टी और मोदी के लिए 2002 का चुनाव सबसे बेहतर माहौल रहा और 127 सीटें जीतने में सफल रही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं और बुधवार को मध्य गुजरात में आदिवासी समुदाय के बीच होंगे. पीएम मोदी आदिवासी इलाके के विकास और आदिवासी समुदाय के लोगों के रोजगार को लेकर कई योजनाएं लॉन्च करेंगे. इसी दौरान प्रधानमंत्री दाहोद में आदिवासी रैली को भी संबोधित करेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिहाज से पीएम मोदी की दाहोद रैली को काफी अहम माना जा रहा है.
गुजरात में पाटीदार समाज सत्ता बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखता है तो 15 फीसदी आदिवासी समुदाय भी कम नहीं है. आदिवासी वोटबैंक गुजरात की 27 विधानसभा सीटों पर खुद जीतने या फिर किसी दूसरे को जिताने की ताकत रखता है. सूबे में आदिवासी वोटर बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस के पारंपरिक वोट बैंक माने जाते हैं, जिन्हें बीजेपी अपने पाले में लाने की जुगत में है. आदिवासी समाज को साधने का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद संभाल लिया है. ऐसा क्यों किया जा रहा है इसके पीछे 5 कारण हैं.
1- आदिवासियों के बिना BJP का 150 सीट का लक्ष्य अधूरा गुजरात विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने इस बार कुल 182 सीटों में से 150 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. यह टारगेट बिना 15 फीसदी आदिवासी वोटों के संभव नहीं है. गुजरात में बीजेपी भले ही 27 सालों से सत्ता में है, लेकिन पार्टी और मोदी के लिए 2002 का चुनाव सबसे बेहतर रहा जिसमें 127 सीटें आई थीं. यह बीजेपी का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है. राज्य में सांप्रदायिक दंगे हुए लेकिन आदिवासी वोटों का ध्रुवीकरण नहीं हो पाया. इसीलिए इस बार बीजेपी आदिवासी वोटों को हरहाल में अपने साथ जोड़ने की मुहिम में लगी हुई. इसके लिए अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है.
2- 15 फीसदी आदिवासी वोट, लेकिन 27 सीटों पर निर्णायक भूमिका गुजरात में 15 फीसदी आदिवासी वोटर काफी अहम और निर्णायक माने जाते हैं, जो 27 विधानसभा सीटों पर असर रखते हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही आदिवासी वोटबैंक को अपने-अपने पाले में रखने की कवायद कर रहे हैं. 2017 में कांग्रेस के जीते हुए 16 विधायकों को अपने साथ मिलाया था, जिनमें 5 आदिवासी विधायक थे. इनमें से भूपेंद्र पटेल सरकार में तीन आदिवासी नेताओं को मंत्री बनाया था. बीजेपी इस बात को काफी अच्छी तरह से जानती है कि चुनाव में आदिवासियों को कैसे खुश रखना है . आदिवासियों से जुड़े हुए मुद्दे, जिसमें पीने का पानी, प्राथमिक शिक्षा, जल-जंगल और जमीन के अधिकार के मामले में इन्हें संतुष्ट करना बेहद जरूरी है.
3-आदिवासियों के लिए रोजगार एक बड़ा मुद्दा है गुजरात में आदिवासी समाज के लिए एक बड़ा मुद्दा रोजगार का है, जिसके लिए युवाओं को अपने घर-परिवार से दूर शहरों में आना पड़ता है. शिक्षा की कमी के चलते आदिवासी समुदाय को मजदूरी के अलावा कुछ काम नहीं मिल पाता. ऐसे में पीएम मोदी अब आदिवासी समाज के रोजगार के लिए बड़ी सौगात देने जा रहे हैं, जिसके लिए 9000 HP Electric locomotives उत्पादन यूनिट प्लांट का शिलान्यास करेंगे. इससे आदिवासी इलाके में 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया हो सकेगा. इस तरह से आदिवासी समुदाय के लोगों को रोजगार देकर बीजेपी ने सीधा अपने वोटबैंक में तब्दील करने की रणनीति तैयार की है ताकि कांग्रेस की मजबूत पकड़ को कमजोर किया जा सके.
4. आदिवासी वोटबैंक पर बीटीपी-AAP की नजर गुजरात के 15 फीसदी आदिवासी समुदाय पर कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) की मजबूत पकड़ मानी जाती है. आदिवासियों को जल-जंगल और जमीन के उनके हक दिलाने के लिए पिछले कई सालों से बीटीपी आंदोलन कर रही है. सूबे की सियासत में दस्तक दे रही है आम आदमी पार्टी की नजर भी आदिवासी वोटों पर है. AAP-बीटीपी के बीच गठबंधन की कवायद भी हो रही है. बीजेपी नहीं चाहती है कि गुजरात का आदिवासी वोटबैंक किसी भी सूरत में आम आदमी पार्टी के साथ जाए, जिसके लिए पीएम मोदी अब आदिवासी बेल्ट में उतरकर उन्हें साधने की कवायद कर रहे हैं.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.