![वो मैच जिसमें टीम इंडिया को घर में विरोध झेलना पड़ा](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1401B/production/_118974918_p09lvk9w.jpg)
वो मैच जिसमें टीम इंडिया को घर में विरोध झेलना पड़ा
BBC
1983 में कश्मीर में खेला गया वो ओडीआई जिसमें टीम इंडिया को विरोध झेलना पड़ा.
‘भारतीय टीम दुनिया के किसी भी मैदान में खेले, उसे घर जैसा ही माहौल मिलता है’ये शब्द एक मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहे थे. इसकी वजह है दुनियाभर में मौजूद भारतीय क्रिकेट फैन्स, जो अपनी टीम को चियर करने के लिए सात समंदर पार भी पहुंच जाते हैं. लेकिन क्या आपको उस मैच की कहानी पता है जिसमें भारत मेज़बानी करते हुए भी किसी अजनबी की तरह महसूस कर रहा था. अपनी ही ज़मीन पर मैच खेलते हुए भारत का समर्थन करने वाला एक चेहरा तलाशना भी मुश्किल हो गया था. सुनिए उसी अनोखे मैच की कहानी. स्क्रिप्टः नवीन नेगी प्रस्तुतिः विदित मेहरा वीडियो एडिटः देबलिन रॉय (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News