
वो मुगल बादशाह जो बनवाता था अपनी अश्लील पेंटिंग, महिलाओं के कपड़े पहन करता था डांस
Zee News
औरंगजेब ने लगभग पूरी जिंदगी लड़ाइयां लड़ी, मौत भी जंग के मैदान में ही हुई. यानी गद्दी का माहौल पूरी तरह युद्ध से जुड़कर रह गया था. लेकिन इस माहौल को बदला था औरंगजेब के परपोते यानी रोशन अख्तर ने. रोशन अख्तर को मुहम्मद शाह रंगीला भी कहकर पुकारा जाता है.
नई दिल्ली. दिल्ली की गद्दी पर सदियों तक शासन करने वाले कई मुगल बादशाहों के राज का तरीका भी अलग-अलग था. अकबर समेत कई राजा कला-संगीत प्रेमी हुए तो औरंगजेब भी हुआ जिसने कलाकारों की नींद हराम कर दी. जो कलाकार पहले के राजाओं के शासन में आराम की जिंदगी जीते थे वो औरंगजेब के शासन में सड़क पर आ गए. औरंगजेब ने लगभग पूरी जिंदगी लड़ाइयां लड़ी, मौत भी जंग के मैदान में ही हुई. यानी गद्दी का माहौल पूरी तरह युद्ध से जुड़कर रह गया था. लेकिन इस माहौल को बदला था औरंगजेब के परपोते यानी रोशन अख्तर ने. रोशन अख्तर को मुहम्मद शाह रंगीला भी कहकर पुकारा जाता है.