![वो भारतीय महिला जो तालिबान के कब्ज़े से पहले अफ़ग़ान जेल में क़ैद थी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/3145/production/_120031621_e5dac822-0d4d-4791-85c7-b1d3b8f82c42.jpg)
वो भारतीय महिला जो तालिबान के कब्ज़े से पहले अफ़ग़ान जेल में क़ैद थी
BBC
अपने पति के साथ इस्लामिक स्टेट में शामिल होने अफ़ग़ानिस्तान गई ये महिला, अब वहां की जेल में बंद हैं. पढ़िए कैसे केरल से अफ़ग़ानिस्तान पहुंची ये महिला.
ऐसा लगता है कि जब उनकी बेटी अफ़ग़ानिस्तान की किसी जेल में क़ैद थीं तब वह ज़्यादा सहज थीं. लेकिन उनके मुताबिक़ अब स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. केरल के तिरुवनन्तपुरम में रहने वालीं बिंदू संपत ने बीबीसी हिंदी को बताया, "काबुल से एक पत्रकार ने फ़ोन किया कि पुरुषों को जेल से छोड़ दिया गया है लेकिन महिलाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ये मैसेज़ आए चार दिन बीत चुके हैं." "महिलाओं" से उनका आशय अपनी बेटी निमिशा उर्फ़ फातिमा ईसा और पोती उम्मू कुलसू से है जो कि शुक्रवार को पाँच साल की हो जाएंगी. निमिशा और उसके पति बेक्सेन विंसेंट उर्फ़ ईसा उन 21 लोगों में शामिल थे जो साल 2016 में अचानक केरल से गायब होकर इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए श्रीलंका चले गए थे.More Related News