![वो 'बटन' जिस पर टकरा सकते हैं एलन मस्क और पराग अग्रवाल](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/12EF5/production/_124075577_mediaitem124075576.jpg)
वो 'बटन' जिस पर टकरा सकते हैं एलन मस्क और पराग अग्रवाल
BBC
जाने-माने कारोबारी एलन मस्क अब ट्विटर के सबसे बड़े अकेले शेयरधारक बन गए हैं. ट्विटर पर उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वो एडिट बटन चाहते हैं? तो क्या होगा उनका अगला क़दम?
एलन मस्क ट्विटर पर बहुत सक्रिय रहते हैं, मगर ये दिलचस्प है कि ट्विटर के शेयरों का एक बड़ा हिस्सा ख़रीदने के बारे में उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया.
हो सकता है इसकी वजह ये रही हो कि उन्होंने ट्विटर के जो 9.2% शेयर ख़रीदे हैं उन्हें बहुत बड़ी बात न मानी जाए, मगर जो मस्क को जानते हैं, उन्हें ये उम्मीद एकदम नहीं होगी कि ये स्थिति बहुत लंबे समय तक बनी रहेगी.
मस्क ने ट्विटर को लेकर पहला क़दम बढ़ाया एक वोटिंग करवाकर. उन्होंने ट्विटर पर लोगों से पूछा कि क्या वो एडिट बटन चाहते हैं?
यानी उन्होंने पूछा कि क्या लोग ट्विटर पर ऐसी सुविधा चाहते हैं जिससे कि किसी ट्वीट को एडिट किया जा सके. अभी ट्विटर पर किसी ट्वीट में परिवर्तन करने की कोई व्यवस्था नहीं है. हालाँकि, किसी ट्वीट को डिलीट किया जा सकता है.
एडिट बटन की माँग बहुत लंबे समय से उठती रही है, और ये शायद एक ऐसी चीज़ है जिसकी उनको स्वयं ज़रूरत है.