वो फोन कॉल, 12 घंटी में 12 मंत्रियों का इस्तीफा- मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की इनसाइड स्टोरी
ABP News
जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया, उनके बारे में आने वाले दिनों में ये साफ होगा कि उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलेगी. कुछ मंत्रियों को कामकाज तो कुछ को पार्टी और संघ की शिकायत के बाद इस्तीफे के लिए कहा गया.
Modi Cabinet Expansion: सात जुलाई की सुबह थी और वक्त भी सुबह 7 बजे के आस-पास का था, सूरज सुबह-सुबह आग के गोले बरसा रहा था. मौसम गर्म था और देश का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ था, मोदी सरकार का विस्तार होने जा रहा था. 36 नए मंत्रियों को शाम को शपथ लेनी थी लेकिन कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी होनी थी. छुट्टी की सूचना देने की ज़िम्मेदारी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कंधे पर थी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बारी-बारी से सरकार के मंत्रियों को फ़ोन करने में व्यस्त थे, यह उनके लिए बहुत कठिन समय था क्योंकि उन्हें अपनी पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों से अपने पद से इस्तीफ़ा देने की बात कहनी थी. फोन करने से पहले उनके ज़हन में चल रहा था किसे सबसे पहले फ़ोन करे लेकिन पार्टी अध्यक्ष होने के नाते उन्हें यह बीड़ा उठाना ही था, उन्हें पहला फ़ोन हरियाणा के रतन लाल कटारिया को किया और उन्हें बताया कि पार्टी ने फ़ैसला लिया है कि अब उन्हें मंत्री पद से इस्तीफ़ा देना है, अपनी अगली ज़िम्मेदारी पार्टी जल्द तय करेगी, इसलिए आप जल्द अपना इस्तीफ़ा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दें.More Related News