![वो ड्रग्स तस्कर जिसे पकड़ने में लगाए गए 500 से अधिक स्पेशल फोर्स और 22 हेलीकॉप्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/23a88f34f129d812cfe8b7bd8d92b19f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
वो ड्रग्स तस्कर जिसे पकड़ने में लगाए गए 500 से अधिक स्पेशल फोर्स और 22 हेलीकॉप्टर
ABP News
कोलंबिया का ड्रग तस्कर डेरो एंटोनियो उसुगा ओटोनियल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसने सुरक्षा बलों से कहा 'तुमने मुझे हरा दिया.'
Colombia: कोलंबिया का मोस्ट वांटेड ड्रग्स तस्कर डेरो एंटोनियो उसुगा ओटोनियल को गिरफ्तार कर लिया गया है. ओटोनियल ने गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा बलों से कहा "तुमने मुझे हरा दिया." बता दें, डेरो को पकड़ने के लिए एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया था.
डेरो एंटोनियो उसुगा ओटोनियल को 'गल्फ क्लान' नाम से जाना जाता था जो कोलंबिया में सबसे बड़े नार्को-तस्करी गिरोह का नेतृतव करता था. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि डेरो एंटोनियो उसुगा को कोलंबिया के उराबा क्षेत्र, एंटिओक्विया प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि, इस ऑपरेशन में कोलंबिया के विशेष बलों के 500 से अधिक सदस्य और 22 हेलीकॉप्टर शामिल थे.