वो ज़िया उल हक़ का तानाशाही दौर था और श्रीदेवी थीं सहाराः ब्लॉग
BBC
पाकिस्तान में सारी दुश्मनी भुलाकर देखी जाती थीं श्रीदेवी की फ़िल्में. श्रीदेवी का आज जन्मदिन है.
(हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रहीं श्रीदेवी का आज जन्मदिन है. आज ही के दिन वो साल 1963 में पैदा हुई थीं. उनकी फ़िल्मों को भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी बहुत पसंद किया जाता था. श्रीदेवी के जन्मदिन पर कराची से बीबीसी के पूर्व पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान के लेख का पुनर्प्रकाशन. ये लेख मूलतः 26 फ़रवरी 2018 को प्रकाशित हुआ था.) ये तब की बात है जब मैं कराची यूनिवर्सिटी में दाखिल हुआ, एक साल बाद मुझे यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में कमरा मिला. पहला काम ये किया कि अपना कमरा सेट किया, दूसरा काम ये किया कि श्रीदेवी के दो पोस्टर सदर जाकर ख़रीदे और उन्हें कमरे की दीवार पर आमने-सामने चिपका दिया. ये तब की बात है जब भारतीय फिल्में वीसीआर पर देखना ग़ैरक़ानूनी था और पकड़े जाने पर तीन से छह महीने की सज़ा थी. मगर लौंडे कहां मानने वाले थे, पैसे जोड़ जाड़कर वीसीआर किराये पर लाते साथ में छह फिल्में भी होतीं.More Related News