वो गलती जिसके कारण बुरी तरह टूटा मोरबी पुल, हादसे में बचे पीड़ित ने सुनाई हर पल की कहानी
Zee News
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पीड़ित अश्विन अर्जुन भाई ने बताया- ' पुल के बीच में 20-25 की उम्र के 15-20 युवक चिल्ला रहे थे. वो लोग पुल को हिला रहे थे और सब एक जगह इकट्ठे हो गए.
नई दिल्ली. गुजरात के मोरबी जिले में लच्छू नदी पर बने पुल के टूटने से अब तक 130 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. घटना के वक्त पुल पर करीब 400 से 500 लोग मौजूद थे. दुर्घटना के एक पीड़ित ने मोरबी पुल पर हुए हादसे के हर एक पल के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि घटना की शुरुआत कैसे हुई और खुद जिंदा कैसे बच पाए! | An injured survivor in the recounts the harrowing moment when the suspension bridge collapsed and how he saved himself
कैसे हुई दुर्घटना? एकाएक पुल से नीचे गिर लोग समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पीड़ित अश्विन अर्जुन भाई ने बताया- 'घटना शाम 6:30 बजे के आस-पास हुई. पुल के बीच में 20-25 उम्र के 15-20 लड़के चिल्ला रहे थे. वो लोग पुल को हिला रहे थे और सब एक जगह इकट्ठे हो गए. तीन बार जोर की आवाज आई और जब चौथी बार आवाज आई तो पुल टूट गया. जोर से आवाज हुई. मेरे सामने मौजूद सभी लोग नदी में गिर गए. हम लोग किनारे थे और हमने झाड़ी (जाली) पकड़ ली. झाड़ी पकड़कर हम धीरे-धीरे बाहर निकल गए.' — ANI (@ANI)
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?