
वो खेत-खलिहान जिन पर अंतरिक्ष से खेती हो रही है
BBC
कृषि क्षेत्र आजकल एक बेहद नाटकीय बदलाव के दौर से गुजर रहा है और मुमकिन है कि आपको इसका अंदाजा भी न हो. डिजिटल क्रांति अब यहां भी शुरू हो गई है.
कृषि क्षेत्र आजकल एक बेहद नाटकीय बदलाव के दौर से गुजर रहा है और मुमकिन है कि आपको इसका अंदाजा भी न हो. डिजिटल क्रांति अब यहां भी शुरू हो गई है. हो सकता है कि फार्मिंग उन सेक्टरों में शुमार हो, जहां डिजिटल क्रांति सबसे बाद में हो रही हो लेकिन इसकी वजह से कृषि क्षेत्र में जो बड़े बदलाव हो रहे हैं, वे इससे पहले कभी नहीं दिखे थे. खेती-बाड़ी में डिजिटल क्रांति से अपार संभावनाएं पैदा हो सकती हैं. एक तरफ यह खेती के कारोबार को भी फ़ायदा पहुंचाएगी तो दूसरी ओर इस धरती के लिए भी मुफ़ीद साबित होगी. इस क्रांति का मकसद ही यही है कि कैसे कम खेती में ज्यादा फसल ली जाए. कैसे कम केमिकल, सीमित बड़ी मशीनरियों, कम पानी और बगैर अतिरिक्त जमीन का इस्तेमाल कर ज्यादा उपज ली जाए. और इसमें किसानों का ज्यादा वक्त भी न लगे. सेंसर, कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी और एआई से बड़ा बदलावMore Related News