वो इतिहासकार जिसने स्टालिन के 'क्रूर शासन' का सच दुनिया को बताया
BBC
ये इतिहासकार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नीतियों से भी ख़ुश नहीं. इनके ख़िलाफ़ कई मुक़दमे चल रहे हैं. आख़िर कैसे इन्होंने स्टालिन के दौर की सच्चाइयों को उजागर किया.
ये उस रूसी शख़्स की कहानी है जिसने सोवियत नेता जोसेफ़ स्टालिन के क्रूर शासन की सच्चाइयां दुनिया के सामने रखीं.
रूस के जाने-माने इतिहासकार यूरी दिमित्रिएव लंबे समय से स्टालिन शासन के स्याह इतिहास को सबके सामने ला रहे हैं.
इसमें गुलाग (श्रमिक शिविरों) में हज़ारों लोगों को क़ैद किए जाने से लेकर राजनीतिक हत्याओं आदि से जुड़ी तमाम जानकारी शामिल है.
लेकिन बीते सोमवार रूसी शहर पेत्राज़ावोद्स्क की एक अदालत ने यूरी दिमित्रिएव को यौन शोषण से जुड़े एक मामले में 15 साल की सज़ा सुनाई है.
हालांकि उनके समर्थक और परिजन इसे एक राजनीतिक साज़िश के रूप में देखते हैं ताकि उन्हें स्टालिन सरकार के अपराधों को उजागर करने से रोका जा सके.