वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की: यूक्रेन के राष्ट्रपति रूस से युद्ध में कैसे बने प्रतिरोध की आवाज़?
BBC
यूक्रेन के राष्ट्रपति कभी कॉमेडियन थे. उन्हें राजनीति का कोई अनुभव नहीं था लेकिन अब वो विश्व नेता के तौर पर देखे जा रहे हैं. उनके वीडियो वायरल हैं और पूरा देश उनके पीछे खड़ा है.
वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की जब तीन साल पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने गए थे तब वो एक कॉमेडियन थे और उन्हें राजनीति का कोई अनुभव नहीं था. अब रूस से युद्ध के दौरान वो एक विश्व नेता के रूप में उभरे हैं. जो युद्ध में अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं.
उनके भाषण चर्चा में हैं. वो सेल्फी वीडियो जारी कर रहे हैं. पूरा देश उनके पीछे खड़ा हो रहा है. रूस के आक्रमण के ख़िलाफ़ वो यूक्रेन के प्रतिरोध और ग़ुस्से की आवाज़ बन गए हैं.
एक तरफ़ जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आपा खोते हुए यूक्रेन सरकार को नव-नाज़ी बता रहे हैं और उस पर लुहांस्क और दोनेत्स्क क्षेत्र में नरसंहार करने के आरोप लगा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ ज़ेलेंस्की ने सम्मानजनक तरीक़े से अपना पक्ष रखा है. वो दृढ़ निश्चयी और मुखर बने हुए हैं.
इन बयानों ने ज़ेलेंस्की के एक ऐसे पक्ष को उजागर किया है जिसे उनके आलोचक और विश्लेषक नहीं देख पाए थे.