वोट डालते हुए वीडियो बनाया, फिर कर दिया वायरल… दो मतदाताओं के खिलाफ FIR दर्ज
AajTak
ग्वालियर में लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं. यहां दो मतदाताओं ने अपना-अपना वोट डालने के बाद न केवल मोबाइल में इसका वीडियो बनाया, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. मामला संज्ञान में आने पर दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
मतदान करना मतदाता का अधिकार है. मगर, इसकी गोपनीयता बनाए रखना बेहद आवश्यक है. कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं और गोपनीयता को भंग कर देते हैं. ग्वालियर में लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं. यहां दो मतदाताओं ने अपना-अपना वोट डालने के बाद न केवल मोबाइल में इसका वीडियो बनाया, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
मामला संज्ञान में आने पर दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पहला मतदाता गिर्राज सिंह उर्फ रिंकू परमार ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 82 शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन डीआरपी लाइन में मतदान करने पहुंचा था. उसने वोट डालने के साथ मोबाइल में वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें- मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप, विपक्ष ने कहा- चुनाव आयोग ले संज्ञान
इसी तरह की दूसरी घटना ग्वालियर लोकसभा की पोहरी विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 126 बेहटा पर देखने को मिली. होकम वर्मा ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय मोबाइल पर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
एक कांग्रेस, तो दूसरा भाजपा का समर्थक
खास बात यह है कि एक मतदाता भाजपा प्रत्याशी का समर्थक है, तो दूसरा मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थक है. यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस प्रशासन ने एक्शन लिया है. इस मामले में मतदान की गोपनीयता को भंग करने वाले दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.