वॉश के दौरान बाइक के इन पार्ट्स में गया पानी तो हो सकती है परेशानी, रहें सावधान!
ABP News
अगर आप एक बाइक लवर हैं और अपनी बाइक को घर पर ही धोते हैं तो बता दें कि बाइक धोने के समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिएं.
अगर आप एक बाइक लवर हैं और अपनी बाइक को घर पर ही धोते हैं तो बता दें कि बाइक धोने के समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिएं. अगर आप इन सावधानियों को अपनाएं बिना बाइक धोते हैं तो आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. दरअसल, बाइक के कुछ पार्ट पानी को लेकर सेंसिटिव होते हैं और अगर उनमें पानी चला जाए तो दिक्कत हो सकती है. चलिए, आज आपको इन्हीं के बारे में बताते हैं.
एग्जॉस्ट पाइप को पानी से बचाएं जब भी आप बाइक धोएं तो कोशिश करें कि बाइक के एग्जास्ट पाइप यानी साइलेंसर में पानी अंदर न जाए. दरअसल, अगर पानी अंदर जाता है तो बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत कर सकती है.
More Related News