वॉल्वो XC90 पेट्रोल माइल्ड-हाईब्रिड भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें कितनी बदली SUV
NDTV India
वॉल्वो XC90 का नया अवतार उन्हीं कॉस्मैटिक बदलाव और नए फीचर्स के साथ आएगा जैसी कि XC60 और S90 में देखे गए हैं. जानें कितनी बदली XC90?
वॉल्वो कार इंडिया डीज़ल इंजन से अब पूरी तरह पेट्रोल-हाईब्रिड होने का लक्ष्य लेकर चल रही है और इसी राह में कंपनी XC90 माइल्ड हाईब्रिड अगले साल भारत में लॉन्च की जाएगी. XC60 और S90 के नए मॉडल को लॉन्च करते हुए कंपनी ने इस कार पर काम जारी होने की पुष्टि की है. इसी महीने कंपनी ने XC60 और S90 के माइल्ड-हाईब्रिड वेरिएंट भारतीय बाज़ार में उतारे हैं जिन्हें नए पेट्रोल माइल्ड-हाईब्रिड इंजन के अलावा कॉस्मैटिक बदलावों और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है. वॉल्वो का प्रयास है कि प्रदूषण कम किया जाए, वहीं कंपनी 2022 से भारतीय बाज़ार में हर साल एक नई इलेक्ट्रिक वाहन लाने कस लक्ष्य बना चुकी है. अनुमान है कि इसी साल के अंत वॉल्वो XC 90 हाईब्रिड लॉन्च कर सकती है.