वॉल्वो ने भारत में नए 9600 प्लेटफॉर्म पर आधारित 2 बसें लॉन्च की
NDTV India
9600 प्लेटफॉर्म सीटर और स्लीपर कॉन्फ़िगरेशन में 13.5 मीटर 4x2 और 15 मीटर 6x2 स्पेसिफिकेशन कोच में उपलब्ध है.
वॉल्वो बस इंडिया ने नई बसों की एक जोड़ी के साथ नया 9600 प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. 9600 श्रृंखला की बसें दो आकारों में उपलब्ध हैं, जो 13.5 मीटर 4x2 और 15 मीटर 6x2 स्पेसिफिकेशन में आती हैं. इन्हें या तो सीटर या स्लीपर कोच के रूप में पेश किया गया है. बसों को पावर देने के लिए 8.0-लीटर डीजल इंजन है जो 2200rpm पर 349 bhp और 1200-1600rpm पर 1,350 Nm टॉर्क विकसित करता है. यूनिट को एक ऑटोमेटिक मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है और पिछले पहियों (6x2 मॉडल पर केवल एक एक्सल) को चलाता है.
More Related News