
वॉल्वो कार इंडिया ने 2021 की पहली छमाही में बिक्री में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
NDTV India
2021 के पहले छह महीनों में वॉल्वो ने 713 कारों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 469 कारों की बिक्री हुई थी.
वॉल्वो कार इंडिया ने 2021 की पहली छमाही के लिए अपनी बिक्री की घोषणा की है. इसके मुताबिक कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इस साल के पहले छह महीनों में स्वीडिश कंपनी ने 713 कारों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 469 कारों की बिक्री हुई थी. कंपनी ने यह भी बताया है कि इस दौरान XC60 एसयूवी ब्रांड की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार रही. निर्माता का कहना है कि साल की दूसरी छमाही में उसके कई लॉन्च होने वाले हैं जिससे बिक्री और बेहतर होगी.More Related News